बहराइच। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया है। संगठित गिरोह बहराइच-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने का काम करता था। आरोपी के पास से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और कार भी बरामद हुई है। आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था लेकिन UP-STF ने उसे मुर्तिहा थाना क्षेत्र स्थित रजनवा नेपाल बॉर्डर से अरेस्ट कर लिया।
गिरोह के मास्टरमाइंड को STF ने दबोचा
बताया जा रहा है कि यूपी एसटीएफ को सूचना मिली थी कि एक संगठित गिरोह ऑनलाइन पोर्टल के जरिए कूटरचित जन्म और निवास प्रमाणपत्र बना रहा है। इन्ही फर्जी दस्तावेज के आधार पर गिरोह के सदस्य बड़े पैमाने पर बहराइच-नेपाल बॉर्डर के आसपास फर्जी आधार कार्ड तैयार कर रहे है। एसटीएफ ने मामले शिकायत को गंभीरता से लिया और गहन जांच पड़ताल शुरू कर दी। छानबीन के दौरान पता चला कि इस पूरे गिरोह का संचालन प्रमोद कुमार निशाद कर रहा है। प्रमोद पहले से ही एक मुकदमे में वांछित है।
READ MORE: वो फोन नहीं उठा रहा… आलमगंज में तैनात सिपाही ने की आत्महत्या, फंदे से लटका मिला शव
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



