मुजफ्फरनगर. किसान केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में मुजफ्फरनगर में रविवार को महापंचायत कर रहे हैं. सरकार से लेकर स्थानीय प्रशासन तक की इस पर नजर है. यही वजह है कि प्रशासन ने महापंचायत से पहले निगरानी के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
प्रशासन ने एक हजार से अधिक कर्मियों वाली पीएसी की आठ कंपनियों और इसके अलावा मेरठ क्षेत्र के सभी जिलों के लगभग एक हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. जिस जगह महापंचायत हो रही है, उसके अलावा शहर के अन्य इलाकों में भी सुरक्षाबल की तैनाती की गई है. एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधीक्षक (मुजफ्फरनगर) अभिषेक यादव ने कहा, “मुजफ्फरनगर के अलावा सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, शामली और बागपत जिलों के करीब एक हजार पुलिसकर्मी 5 सितंबर को कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले राजमार्गों और लिंक रोड पर तैनात होंगे.”
इसे भी पढ़ें – किसान आंदोलन : लाठीचार्ज के बाद घायल किसान ने तोड़ा दम, किसानों ने दी श्रद्धांजलि
उन्होंने कहा कि महापंचायत के दौरान किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए डिजिटल कैमरों से लैस विशेष ड्रोन हर सेकंड घटना की लाइव तस्वीरें भेजेंगे. सुरक्षा के लिहाज से मुजफ्फरनगर के सभी चौराहों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे. भारतीय किसान संघ (बीकेयू) द्वारा आहूत और केंद्र के नए कृषि कानूनों की मुखाफलत कर रहे कई संगठनों द्वारा समर्थित किसान महापंचायत मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित की जाएगी.
मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर की किसान महापंचायत ऐतिहासिक होगी ।
5 सितंबर चलो मुजफ्फरनगर#FarmersProtest— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) September 3, 2021
इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ में 28 सितंबर को होगी किसान महापंचायत, राकेश टिकैत सहित ये बड़े किसान नेता होंगे शामिल
मुजफ्फरनगर में होने वाली किसान महापंचायत को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर की किसान महापंचायत ऐतिहासिक होगी. 5 सितंबर चलो मुजफ्फरनगर.
आप सभी किसान महापंचायत में आमंत्रित हैं ।#5septemberkisanpanchayatmuzaffarnagar pic.twitter.com/LL75E86CQf
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) September 3, 2021
Read more – Tokyo Paralympic: Shooter Manish Narwal Brings India Another Gold
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक