कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के सहावर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव के पास रेलवे अंडरपास में 28 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गीतम सिंह पुत्र रामअवतार निवासी परतापुर के रूप में हुई है।
शरीर पर मिले चोट के निशान
सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सहावर, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। परिजनों ने शव पर चोटों के निशान देखकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
READ MORE: जमीन विवाद में खूनी खेल: धारदार हथियारों से युवक की हत्या, चार लोग लड़ रहे जिंदगी के लिए जंग
सोमवार से था लापता
मृतक सोमवार की देर शाम से लापता था। उसकी तीन साल पहले शादी हुई थी और वह सात माह के बेटे का पिता था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें