चित्रकूट। जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां कपड़ा व्यापारी अशोक केसरवानी के 13 साल के बेटे आयुष का किडनैप कर 40 लाख रूपए की फिरौती मांगी। पैसा न मिलने पर आरोपी पड़ोसी कल्लू और इरफान ने बालक की हत्या करके लाश को बक्से मे छिपा दिया। लाश मिलने के बाद परिवार व स्थानीय लोग सड़क पर आ गए।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है, उनका रो-रोकर बुरा है। मृत बच्चे के मां ने बताया कि मेरा छोटा बेटा था और वह पढ़ाई में बहुत तेज था। वो जिन लोगों को भैया कहकर बुलाता था, उन्हीं लोगों ने उसे मार डाला। घटना के बाद व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। उनका कहना है कि अगर समय पर कार्रवाई होती तो बच्चा बच जाता, हमें सिर्फ न्याय चाहिए।13 साल के बच्चे को पत्थरों से कुचल दिया गया।आरोपी जब तक नहीं पकड़े जाते, हम शांत नहीं बैठेंगे।

READ MORE: नशे पर नकेलः 2 तस्करों के पास से 7 लाख का गांजा जब्त, जानिए खाकी ने कैसे शातिरों के मंसूबों में फेरा पानी

पुलिस ने आरोपियों का किया एनकाउंटर

आक्रोशित भीड़ ने शव रखकर प्रयागराज-चित्रकूट नेशनल हाईवे रोड पर जाम लगाया था। सूचना के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। जहाँ पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे, दिन निकलते ही पुलिस ने किडनेप- मर्डर के मुख्य आरोपी पड़ोसी कल्लू को एनकाउंटर मे मार गिराया और इरफ़ान को गोली लगी है।

READ MORE: मासूम को निगल गया काल : खेल खेल में आ गई मौत, तालाब में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि इरफान और कल्लू और इरफान कारोबारी के यहां किराएदार के रूप में रह चुके। मृत बच्चे से उनकी अच्छी खासी जान-पहचान थी। दोनों ने बच्चे को बाइक चलाना सीखा रहे थे और मौके पाते ही अपहरण कर ले गया। आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।