लखनऊ. राजधानी लखनऊ में दबंगों ने खुलेआम पत्रकार और उसके बेटों की बुरी तरह पिटाई की. पुलिस कमिश्नरेट दबंगों के आगे नतमस्तक दिखाई दे रहा है.

मामला लखनऊ के पारा थाना अंतर्गत कांशीराम कालोनी हंसखेड़ा का है. जहां पर रहने वाले पत्रकार जनाब खान के घर पर 8-10 गुडों ने घुसकर जनाब खान और दोनों पुत्रों को बुरी तरह मारा-पीटा. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायलर हो रहा है. दबंगों ने घर पत्रकार के घर पर पिटाई की. पत्रकार जनाब खान ने बताया कि मेरे दोनों बेटे को बदमाशों ने मारा-पीटा. जब मैं बाहर आया तो मुझसे भी मारपीट की गई. थाने में शिकायत की गई, लेकिन पुलिस अभी तक मुकदमा नहीं लिखा गया है. पुलिस अभी तक हमारी बात नहीं सुन रही है.

इसे भी पढ़ें – लखनऊ में कोरोना के एक्टिव केस 1000 से अधिक, DM ने जारी की नई गाइडलाइन, जानें नए नियम

पत्रकार जनाब खान ने बताया कि बेटे के गले से चांदी के चैन छीनकर बदमाश भाग गए. इसकी शिकायत पुलिस से की गई लेकिन कार्रवाई करने की बात तो दूर अभी तक कोई मुकदमा नहीं लिखा गया है.