गोविंद पटेल, कुशीनगर। बुद्ध की शांति और अहिंसा का संदेश देने वाली अंतरराष्ट्रीय नगरी कुशीनगर एक बार फिर शर्मसार होती नजर आ रही है। नगरपालिका क्षेत्र के कसया में कई होटल और रेस्टोरेंट में कथित तौर पर देह व्यापार का धंधा फिर से खुलेआम फल-फूल रहा है, जबकि एक वर्ष पूर्व प्रशासन ने सख्त कार्रवाई कर दर्जनों प्रतिष्ठानों को सील किया था।
स्थानीय लोगों के अनुसार तत्कालीन एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव की सख्ती के चलते लंबे समय तक इस अवैध कारोबार पर प्रभावी रोक लगी थी। उस दौरान कई होटल-रेस्टोरेंट सील किए गए, जिससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति सुधरी थी। लेकिन उनके तबादले के बाद हालात एक बार फिर धीरे-धीरे पुराने ढर्रे पर लौटते दिखाई दे रहे हैं।
देह व्यापार का संचालन हो रहा
दावा है कि पहले कार्रवाई की जद में आए अधिकांश होटल और रेस्टोरेंट दोबारा खुल चुके हैं और वहां कथित रूप से देह व्यापार का संचालन हो रहा है। बिहार से सटे जनपद होने का फायदा उठाकर बाहरी जिलों और पड़ोसी राज्य से लोग यहां आते हैं, होटलों में ठहरते हैं और बिना किसी पहचान या रिकॉर्ड के लौट जाते हैं।
READ MORE: ‘2022 में 17 लाख मौतें हुई…’, यूपी विधानसभा में गूंजा अरावली और प्रदूषण का मुद्दा, सपा विधायक बोले-पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाएं
स्थानीय समाज में भारी आक्रोश
हैरानी की बात यह है कि इन होटलों में न तो सीसीटीवी कैमरे संचालित हैं और न ही ठहरने वाले लोगों का कोई प्रवेश रजिस्टर या वैध रिकॉर्ड रखा जा रहा है। इससे आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं होटलों के जरिए बड़े आपराधिक नेटवर्क भी संचालित हो सकते हैं। आरोप है कि इस पूरे गोरखधंधे पर न तो पुलिस की प्रभावी नजर है और न ही जिम्मेदार अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई कर रहे हैं। इससे स्थानीय समाज में भारी आक्रोश है और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर कुशीनगर की छवि को गहरा नुकसान पहुंच रहा है।
READ MORE: ‘शादी तभी होगी जब तू धर्म परिवर्तन करेगी…’, KGMU के डॉक्टर पर लव जिहाद का आरोप, आरोपी के खिलाफ FIR, सीएम योगी से लगाई थी न्याय की गुहार
स्थानीय नागरिकों ने कई बार पुलिस और प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन अब तक सिर्फ औपचारिक और खानापूर्ति वाली कार्रवाई ही देखने को मिली है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या बुद्ध नगरी को इसी तरह अवैध कारोबार का अड्डा बनते देखा जाता रहेगा, या फिर प्रशासन एक बार फिर सख्ती दिखाकर इन गतिविधियों पर निर्णायक प्रहार करेगा। अब पूरे जिले की निगाहें पुलिस-प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


