बरेली. अक्सर दहेज की वजह से शादियां टूट जाती हैं. कई बार विवाह होने के बाद महिलाओं को दहेज के नाम पर प्रताड़ित किया जाता है. आज भी समाज दहेज का दंश झेल रहा है. दहेज के नाम पर कई औरतों की बलि चढ़ रही हैं. ऐसे ही एक बारात धूमधाम से दुल्हन के यहां पहुंची. जोर-शोर से बारात का स्वागत किया गया. विवाह होने वाला ही था, इतने में लोभी दूल्हे ने दहेज में बुलेट बाइक की फरमाइश कर दी. बिना बुलेट गाड़ी की शादी न करने पर अड़ गया. दुल्हन ने भी साहसिक फैसला लेते हुए लोभी व्यक्ति से शादी नहीं करने की बात कहकर बारात को बैरंग लौटा दी.
यह मामला उत्तर प्रदेश के बरेली शहर के इज्जतनगर क्षेत्र के गांव परतापुर का है. चौधरी के एक घर में बुधवार को बारात पहुंच चुकी थी. बारातियों की आवभगत हो रही थी. सबको दूल्हा बनकर पहुंचे जीशान और दुलहन कुलसुम का निकाह पढ़े जाने का ही इंतजार था. यह घड़ी आती, उससे पहले दूल्हे जीशान खां ने लड़की के पिता से फरमाइश रख दी. उसने कहा, पहले बुलेट बाइक लाओ, उसके बाद ही निकाह पढ़ा जाएगा. दूल्हे की मां, बहन-बहनोई ने भी इस फरमाइश का समर्थन किया.
इसे भी पढ़ें – उस रात ऐसा क्या हुआ कि साली से की गई दूल्हे की Shaadi
दुल्हन ने बुलेट बाइक पर अड़े दूल्हा और उसके घरवालों को सबक सिखाने के लिए साहसिक और कड़ा फैसला ले लिया. वह बारातियों के बीच बोली- ऐसे दहेजलोभियों से मुझे निकाह नहीं करना. इसके बाद दूल्हा पक्ष के तेवर ढीले पड़ गए और दुल्हन पक्ष को मनाने लगे. इतने में दुल्हन ने उन्हें चेतावनी दे दी कि बारात ले जाओ वरना पुलिस को बुलाकर सबको जेल भिजवा दूंगी. इसके बाद दुल्हन का कड़ा रुख देख बारात वापस ले जानी पड़ी.
Read more –India Adds 2,11,275 Fresh Corona cases; 3, 841 Mortalities Reported
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक