मेरठ. ब्रह्मपुरी के मुमताज नगर निवासी शाहरुख उर्फ साबू हरियाणा में कबाड़ का काम करता था. वह अपने घर आया हुआ था. बुधवार की शाम शाहरुख अपने घर से दिल्ली रोड पर जा रहा था. शाम को साढ़े सात बजे माधवपुर चौकी के पास के कुछ लोगों ने शाहरुख की जमकर पिटाई कर दी.

उसके बाद परिवार के लोगों ने शाहरुख को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया. हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था, जहां उपचार के दौरान शाहरुख की मौत हो गई. गुरुवार को परिवार के लोगों ने तारापुरी में शाहरुख का शव रखकर जाम लगाकर हंगामा मचा दिया. कई थानों की पुलिस और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे.

उन्होंने पीड़ित परिवार को समझा कर जाम खुलवा दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही हमलावरों की तलाश की जा रही है. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों की पहचान की जा रही है.