नोएडा. यूपी के नोएडा में कोरोना महामारी के लॉकडाउन के बीच रात में रेव पार्टी कर रहे एक विदेशी मॉडल और 15 रईसजादो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 93 स्थित एटीएस सोसाइटी में कुछ लोग तेज म्यूजिक बजाकर पार्टी कर रहे हैं और उसमें नशीली वस्तुओं का भी उपयोग किया जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां पर छापा मारा.

नोएडा के फेस-2 थानाक्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी में रात को रेव पार्टी कर रहे यूक्रेन की रहने वाली एक विदेशी मॉडल और 15 रईसजादो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनमें 12 लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम तथा तीन लोगों के खिलाफ आबकारी, एनडीपीएस एवं पासपोर्ट संबंधित अनियमितता की धारा के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है.

इसे भी पढ़ें – सेक्स रैकेट : 3 युवतियों समेत इतने ग्राहक गिरफ्तार

अपर पुलिस उपायुक्त अंकुर अग्रवाल ने बताया कि 29 मई की देर रात को पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 93 स्थित एटीएस सोसाइटी में कुछ लोग तेज म्यूजिक बजाकर पार्टी कर रहे हैं और उसमें नशीली वस्तुओं का भी उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां पर छापा मारा. एक विदेशी मॉडल के साथ 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Read more –India Records 1,53,396 Coronavirus Cases; Lowest Daily Rise in 50 Days

12 लोगों को पुलिस ने लॉकडाउन एवं महामारी अधिनियम का उल्लंघन करने सहित विभिन्न धाराओं में और तीन लोगों को पुलिस ने अवैध शराब, गांजा, आपत्तिजनक वस्तु रखने, पासपोर्ट अधिनियम का उल्लंघन करने की धारा में गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को मौके से भारी मात्रा में शराब, गांजा, हुक्का व कई आपत्तिजनक वस्तुएं जब्त हुई हैं.