मुरादाबाद. 4 जुलाई को मुरादाबाद कंट्रोल रूम में कॉल कर इमरान नाम के एक व्यक्ति ने सूचना दी कि वह पाकबड़ा इलाके से अपने पार्टनर नफीस के साथ 10 लाख 50 हजार रुपए लेकर स्कूटी से अपने गांव नरखेड़ा जो दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे 09 पर थाना मुंडा पांडे इलाके में पड़ता है, वहां जा रहा था. तभी काली पल्सर सवार तीन बदमाशों ने नेशनल हाइवे पर रामगंगा नदी पुल से पहले टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया और उनके साथ मारपीट कर तमंचे के बल पर बैग में रखे 10 लाख 50 हजार रुपए उनकी स्कूटी व दो मोबाईल फोन लूट कर वापस दिल्ली की दिशा में फरार हो गए.

पशु कारोबारियों से दिन दहाड़े नेशनल हाईवे पर लूट की सूचना मिलने से मुरादाबाद पुलिस के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर रवाना हुए और वहां पहुंचकर पीड़ित पशु कारोबारियों इमरान व नफ़ीस से पूछताछ कर बताए गए हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने शुरू से ही लूट को संदिग्ध मानते हुए लूट का शिकार पशु कारोबारियों को अलग अलग पूछताछ की, तो शुरू में दोनों ही कारोबारी पुलिस को एक जैसी ही कहानी सुनाने लगे.

पुलिस अधीक्षक नगर अमित आनंद ने इस केस के वर्कआउट की जिम्मेदारी थाना कटघर पुलिस व SOG को दे दी. कटघर पुलिस ने दोनों पशु कारोबारियों से घुमा फिरा कर कई घंटे की अलग-अलग पूछताछ की तो वह बात सच साबित हो गई कि अपराधी चाहे कितना ही शातिर क्यों ना हो, लेकिन वो कोई ना कोई गलती ऐसी कर ही देता है. जिससे उसका अपराध सामने आ जाता है. खुद को लूट का शिकार बता रहे पशु कारोबारी नफीस की एक गलती पुलिस ने पकड़ ली और कारोबारियों को घर भेज दिया. उसके बाद पुलिस ने अपने तरीके से छानबीन की तो पशु कारोबारी नफीस ने घटना होने से कुछ देर पहले ही एक नंबर पर कॉल 4 सेकेंड की कॉल अपने रिश्तेदार फैजान को की थी.

इसे भी पढ़ें – मंदिर के महंत के खिलाफ दानपात्र से चोरी की रिपोर्ट दर्ज, सीसीटीवी का वीडियो वायरल

पुलिस ने जब फैजान को तलाश किया तो वो फरार हो गया था. पुलिस ने अब नफीस के ऊपर पूरा शक होने के बाद उसे उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में नफीस टूट गया और उसने बताया कि उसके सभी भाई अपना अलग-अलग कारोबार करते थे. उसने कई बार अपने परिवार के लोगों से कहा कि उसे कुछ पैसे ले लो वह अपना व्यापार अलग करेगा लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी और उसकी नौकरी इमरान के बड़े भाई के पास 10 हजार रुपए महीने पर लगा दी. कारोबार करने के लिए पेसें की जरूरत थी, तब नफीस ने आपने साथी शाहरुख, फरीद, ज़ीशान, फैज़ान, राजू, और राजा के साथ मिलकर साथ लूट का यह नाटक रचा था. पुलिस ने मुख्य आरोपी नफीस को उसके साथी शाहरुख व फ़रीद के साथ गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 10 लाख 50 हजार रुपए में से 6 लाख 14 हज़ार रुपए एक 315 बोर का तमंचा व लूट में इस्तेमाल की गई बाईक बरामद कर ली है.