बलिया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में स्कूल की छात्राएं रोटी बनाते हुए दिख रही है. उत्तर प्रदेश के बलिया में एक सरकारी कंपोजिट विद्यालय में मिड डे मील बनाने वाले रसोई में स्कूल की छात्राओं का रोटी बनाते दिख रही है. स्कूल में पढ़ने के लिए गई छात्राओं द्वारा मिड डे मील का रोटी बनाने का यह वीडियो कंपोजिट विद्यालय, शमसुद्दीनपुर, शिक्षा क्षेत्र सियर का है.

वायरल वीडियो को देखने से पता चलता है कि कुछ छात्राएं रसोई में रोटी बनाते हुए दिखाई दे रही है. जो शिक्षा क्षेत्र सियर के सरकारी कंपोजिट विद्यालय, शमसुद्दीनपुर का है. जहां ग्राम प्राधान की शिकायत पर उस गांव के ही मोनू ने स्कूल की छात्राओं का रोटी बनाते हुए वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया.

वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक आरोप लगा रहे हैं कि गांव के ही मोनू ने छात्राओं को रोटी बनाने के लिए कहा और आटा लगा कर बैठा दिया. मगर मोनू का कहना है कि ग्राम प्राधान द्वारा उसको भेजा गया था और उसने वीडियो बनाकर डाल दिया, जो सच्चाई है. वहीं इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस वीडियो को खंड शिक्षा अधिकारी से जांच प्रमाणित कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.