प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। सेशन कोर्ट ने अली अहमद की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है।बिल्डर से 5 करोड़ रंगदारी मांगने में अली अहमद झांसी जेल में बंद है। माफिया के बेटे पर रंगदारी और जमीन अपने नाम कराने का दबाव बनाने का आरोप लगा है। प्रॉपर्टी डीलर मो. मुस्लिम ने खुल्दाबाद में उसके खिलाफ FIR दर्ज कराई थी।

झांसी जेल में बंद है अली अहमद

बता दें कि माफिया अतीक के बेटे अली अहमद को इस महीने नैनी से झांसी जेल शिफ्ट किया गया। इस दौरान अली अहमद ने कहा था कि जो होना था सो हो गया, अब फर्जी फंसाया जा रहा है। उसने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई और कहा था कि अब और न सताया जाए. हमे बचा लें।

READ MORE: ‘CM जहां जाते हैं वहां सफलता मिलती है…’, बिहार चुनाव को लेकर मंत्री जयवीर सिंह का बड़ा बयान, कहा- जहां संत के पांव पड़ते हैं, वहां…

गौरतलब है कि अली अहमद 38 महीने से नैनी सेंट्रल जेल में बंद था। कड़ी सुरक्षा के बीच उसे बुधवार सुबह झांसी जिला कारागार में शिफ्ट किया गया है। अली अहमद की जेल के अंदर की गतिविधियों के कारण प्रशासन ने उसका जेल बदला था।