कानपुर. परमट स्थित आनंदेश्वर महादेव मंदिर के दानपात्र और खजाने से चोरी के आरोप में ग्वालटोली पुलिस ने मंगलवार को दो महंतों को गिरफ्तार कर लिया. इनकी गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद हुई है. जूना अखाड़ा हरिद्वार के महंत प्रेम गिरि ने 7 जुलाई को मंदिर के तीन कर्मचारियों समेत आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. फरार चल रहे अन्य आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.
श्री पंचदाशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष महंत प्रेम गिरि ने 3 जुलाई को मंदिर के पूर्व कर्मचारी हरिओम शास्त्री, मनीष शर्मा, वेदप्रकाश दीक्षित उर्फ छोटे समेत आठ लोगों के खिलाफ 14 दानपात्रों का ताला तोड़कर लाखों रुपए और खजाने (कोठार) का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात चोरी करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी. उन्होंने सबूत के रूप में मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी सौंपे थे. पुलिस ने 7 जुलाई को तीन नामजद समेत आठ लोगों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज की थी.
इसे भी पढ़ें – मंदिर के महंत के खिलाफ दानपात्र से चोरी की रिपोर्ट दर्ज, सीसीटीवी का वीडियो वायरल
ग्वालटोली थाने के इंस्पेक्टर के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज की जांच में मंदिर के महंत रामदास और चेतन गिरि ताला तोड़कर चोरी करते देखे गए. इस पर पुलिस ने दोनों महंतों को गिरफ्तार कर लिया है. इंस्पेक्टर कौशल किशोर दीक्षित ने बताया कि दोनों महंतों के पास से चोरी का माल भी बरामद किया गया है. फुटेज के आधार पर अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है.
Read more – 31,443 Fresh cases Reported; Big Jump in Death Toll
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक