बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर जमकर हंगामा हुआ। जहां टोल कर्मियों ने बीजेपी MLA प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल की कार को टोल पर रोक लिया। विधायक बिना टोल चुकाए जाना चाहते थे लेकिन टोल कर्मी उन्हें जाने नहीं दे रहे थे। आरोप है कि भाजपा विधायक ने अपना परिचय भी दिया लेकिन टोल कर्मियों ने उन्हें जान नहीं दिया। जिसक चलते तकरीबन 10 मिनट तक वे रोड पर ही खड़ रहे।

पुलिस ने दिखाया दखल

बताया जा रहा है कि टोल कर्मी और विधायक के बीच जमकर तीखी बहस हुई। उसके बाद विधायक श्याम बिहारी लाल ने तुंरत पुलिस को फोन किया और सारी बात बताई। जिसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और टोलकर्मियों को विधायक का प्रोटोकॉल बताया। जिसके बाद मैनेजर ने माफी मांगी और उन्हें जाने दिया गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह फुटेज अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

READ MORE: पुरानी रंजिश बनी काल: मुरादाबाद में सरेराह प्रिंस चौहान की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने अस्पताल में काटा बवाल

बता दें कि डॉ. श्याम बिहारी लाल, बरेली की फरीदपुर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं। साथ ही महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में हिस्ट्री के प्रोफेसर और HOD भी हैं। BJP विधायक सोमवार को यूनिवर्सिटी में पढ़ाने के बाद अपने कार्यालय जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही मेरी गाड़ी बरेली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर पहुंची। टोलकर्मियों ने सिग्नल बंद कर दिया।

देखें वीडियो:-

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें