जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी ने अपने पति को बॉयफ्रेंड संग बनी रोमांटिक वीडियो दिखाई। जिसे देखने के बाद पति ने किसी प्रकार का कोई शोर-शराबा न करते हुए पत्नी को प्रेमी के साथ शादी करने की बात पर हामी भर दी।

दो साल पहले हुई थी शादी

बताया जा रहा है कि दो साल पहले ज्ञानचंद नाम के युवक की शादी रवीना गौतम नाम की युवती से हुई थी। इस शादी से उनका एक बच्चा भी है लेकिन इसी बीच रवीना गौतम का प्रदीप कुमार के साथ अफेयर शुरू हो गया। दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि महिला प्रेमी के लिए घर-परिवार तक छोड़ने के लिए तैयार हो गई। महिला ने पति से सीधे प्रेमी के साथ कैद की गई रोमांटिक वीडियो दिखा दी।

READ MORE: जिंदा है तो कैसे दे दें… 3 बीघा जमीन के लिए 80 वर्षीय सास की पिटाई, पीड़िता बोली- हमें बहुओं से बचाओ

रवीना ने साफ कहा की उसका मन ज्ञानचंद के साथ नही बल्कि प्रदीप संग लगता है। उसने पति ज्ञानचंद को कुछ ऐसी वीडियो भी अपने मोबाइल में दिखाई जिसे देख पति ने पत्नि का विवाह प्रेमी संग कराने की हामी भर दी। तहसील में प्रेमी को बुला उसने अपनी पत्नि सौंप दी। इसकी लिखा पढ़ी भी हो गई।

READ MORE: दहेज खा गई नवविवाहिता की जिंदगी, कमरे के अंदर पंखे से लटका मिला शव, परिनजनों में मचा कोहराम