लखनऊ. यूपी एटीएस ने धर्मांतरण के आरोप में दिल्ली से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने धर्मांतरण मामले में बड़ा खुलासा किया और यूपी पुलिस के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण रैकेट चल रहा है. वहीं इस कार्रवाई पर अब सियासत भी शुरू हो गई है. योगी सरकार के राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा सरकार में जबरन या पैसे देकर धर्म परिवर्तन कराया जाता था, लेकिन अब किसी मुल्ला कि नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार है.
राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि हमारे प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियां इसलिए मुस्तैद है, क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत गम्भीरता से इन सब चीजों को सदन में भी रख रहे है और हम सबने धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून भी पारित कराया है. मोहसिन रजा ने कहा कि उस वक्त सपा बसपा और कांग्रेस ने आवाज उठाई थी कि यह कानून एक धर्म विशेष के खिलाफ बनाया जा रहा है, लेकिन यही सब चीजें जो हो रही थी. उसके खिलाफ हम लोग हमेशा से रहे है.
इसे भी पढ़ें – बड़ा खुलासा : धर्मांतरण मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी…
मंत्री मोहसिन रजा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम सबको बता देना चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में योगीजी की सरकार है और किसी मुल्ला कि नहीं. उन्होंने कहा कि यहां पर कोई भी इस तरीके का कृत्य नहीं कर सकता है. हमने अपनी सुरक्षा एजेंसियों के हाथ नहीं बांद रखे हैं और ना ही उन पर कोई पॉलिटिकल प्रेशर है. एजेंसियों को देश और प्रदेश के हित में काम करने की इस सरकार में पूरी छूट है. मोहसिन रजा ने कहा कि हम इसके पीछे के लोग जो इन सब चीजों की फंडिंग करते थे उनको भी सलाखों के पीछे भिजवा आएंगे क्योंकि वह लोग पिछली सरकारों में यह काम करने के आदी थे, लेकिन हमने कानून बनाया है और आगे भी इस कानून के तहत कार्रवाई करेंग.
Read more – India reports 53,256 Corona cases ; Delta Plus a “Variant of Concern”
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक