विक्रम मिश्र,मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में बिजली की समस्या से सभी हलकान है क्या जनता और क्या मंत्री सभी परेशान है। बिजली तो अब समय और माहौल भी नही देख रही है। कुछ समय पुराना ऊर्जा मंत्री एके शर्मा मंत्री का जौनपुर दौरा याद ही होगा। जहां पर लोगो से मिलने पर जनता ने अपनी बिजली नहीं आने की समस्या पर बात करनी चाही तो उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने जनता की बात को अनसुना करते हुए जय श्री राम का नारा लगाना शुरू कर दिया था।
ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में बिजली गुल
ऐसा ही मामला बीते शनिवार को मुरादाबाद प्रवास के दौरान भी ऊर्जा मंत्री साथ हुआ यहां पर एके शर्मा ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मुरादाबाद जिले में नगर निगम द्वारा 5डी मोशन थियेटर का उद्घाटन करने पहुंचे थे। ऐसे में रिबन को काटने के लिए मंत्री जी ने इधर कैची उठाई उधर बिजली विभाग में बैठे मातहतों ने बिजली सप्लाई कट कर दिया। चारो तरफ धुप अंधेरा छा गया। इसी दौरान एक स्थानीय नेता ने बिजली कटौती को लेकर कुछ कमेंट कर दिया।
READ MORE: मथुरा में भीषण सड़क हादसा: अज्ञात वाहन से टकराई कार, 6 लोगों की चली गई जान
जिसके बाद ऊर्जा मंत्री तमतमा गए और तत्काल प्रभाव से सम्बंधित पांच अधिकारियों को ससपेंड करने के आदेश जारी कर दिए। कार्यक्रम स्थल पर ही मंत्री ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की एमडी ईशा दुहन को अफसरों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए है। जिसके बाद प्रमुख अभियंता एके सिंघल, अधीक्षण अभियंता सुनील अग्रवाल, एसडीओ राणाप्रताप और जूनियर इंजीनियर ललित कुमार को ससपेंड कर दिया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक