लखनऊ. बेसिक शिक्षा विभाग में अनिवार्य तबादला होने जा रहा है. अब एक जगह जमे अफसर-कर्मचारी हटाए जाएंगे. तीन साल तक जमे बाबुओं का भी ट्रांसफर किया जाएगा. खंड शिक्षा अधिकारी, लेखाकार, सहायक लेखाकार और वरिष्ठ संप्रेक्षक का का भी ट्रांसफर होगा. बेसिक शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

बेसिक शिक्षा विभाग ने संपत्ति का ब्यौरा भी मांगा है. अफसरों-कर्मचारियों को अब संपत्ति ब्यौरा देना होगा. विभाग ने 20 जुलाई तक ब्यौरा तलब किया है. हर पांच साल पर संपत्ति का ब्यौरा देने का आदेश दिया गया है. ब्यौरा मानव संपदा पोर्टल पर जारी करना होगा. संपत्ति ब्यौरा न देने पर विजिलेंस जांच के निर्देश है.

इसे भी पढ़ें – एक कॉल पर सीज होगा ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों का खाता, हेल्पलाइन नंबर जारी

जब कर्मचारियों की पहली नियुक्ति हुई थी, उस समय का और उसके बाद प्रत्येक 5 साल की चल और अचल दोनों संपत्तियों की जानकारी विभाग देनी होगी. इसके लिए मानव संपदा पोर्टल का निर्धारण किया गया है, जहां सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी संपत्तियों का डाटा दे सकते हैं. बेसिक शिक्षा विभाग में कर्मियों पर नजर बनाए रखने के लिए संपत्ति का ब्यौरा मांगा जा रहा है.

Read more – India: 54,069 New Cases; 2,98,29,516 Infected Since the Outbreak