बरेली. देवरनियां के रिछा-जहानाबाद मार्ग पर रिछा पुलिस चौकी के नजदीक स्थित नितिन गैस एजेंसी से चोर छह लाख की नकदी और सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर चोरी कर ले गए. पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने तहरीर बदलकर रिपोर्ट दर्ज की है.

जानकारी के अनसुार बहेड़ी के मोहल्ला रामलीला निवासी सरला देवी ने बताया कि गैस एजेंसी के गोदाम पर बांसबोझ निवासी तीन लोग तैनात थे. रात में किसी समय चोर अंदर घुस आए. उन्होंने नकदी और सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर चोरी कर ली. कर्मचारियों ने सूचना दी तो वह मौके पर पहुंचीं. उन्होंने बताया कि नजदीक ही पुलिस चौकी है. इसके बाद भी बेखौफ बदमाशों ने एजेंसी को निशाना बना लिया.

इसे भी पढ़ें – गोरखपुर में विद्युत विभाग ने पकड़ी बड़ी चोरी, हर महीने लग रहा था 26 लाख का चपत

मामले की शिकायत करने पर पुलिस जांच करने पहुंची. सरला देवी ने बताया कि पुलिस ने अपने हिसाब से तहरीर लिखवाई है. चोरी गई राशि का ब्यौरा दर्ज नहीं किया गया है. वहीं इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह धामा के अनुसार तहरीर में रकम स्पष्ट नहीं की गई थी. जांच की जा रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक