विक्रम मिश्र, लखनऊ। योगी सरकार में बीते दिन यानी सोमवार को हुए कैबिनेट बैठक के निर्णय चर्चा का विषय बना हुआ है। आपको बता दे कि, पुलिस महानिदेशक को चुनने के लिए नया प्रस्ताव लाया गया है। जिसमे की एक कमेटी द्वारा नए पुलिस के मुखिया को चयनित किया जाएगा। अब इसी विषय को लेकर समाजवादी पार्टी के ही अयोध्या से सांसद एवं पीडीए के पोस्टरबॉय अवधेश प्रसाद ने इसे दिल्ली बनाम उत्तर प्रदेश की लड़ाई करार दिया है। 

UP Madrasa Act: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मायावती ने दिया रिएक्शन, कही ये बड़ी बात, सपा ने भी किया स्वागत

अवधेश प्रसाद के मुताबिक यूपी भाजपा और दिल्ली के केंद्रीय संगठन में ठनी हुई है। इसलिए मुख्यमंत्री ऐसे फैसलों पर कैबिनेट की मुहर लगवा रहे है। जिससे कि प्रमुख पदों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लोग बैठ सकें और उनकी मदद कर सकें। आगे सपा सांसद ने कहा कि इंडी गठबंधन से भाजपा डरी हुई है। यही कारण है कि चुनाव की तारीखों का ऐलान होने बाद भी सत्ता की ताकत दिखाकर चुनाव को आगे बढ़ाया जा रहा है।