लखनऊ. हापुड़ स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला है. इसके बाद जिले की पुलिस अलर्ट हो गई है. रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद कर दी गई है. रविवार को रेलवे स्टेशन पर पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी ने सघन चेकिंग भी की गई.
बता दें कि शनिवार को डाक के माध्यम से एक पत्र मिला है. पत्र में हापुड़, खुर्जा, फिरोजाबाद समेत करीब आधा दर्जन रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. कुछ धार्मिक स्थलों को भी बम से उड़ाने की बात लिखी गई है. आननफानन में इस पत्र की सूचना एसपी हापुड़ सहित रेलवे हेडक्वार्टर, आरपीएफ और जीआरपी को दी.इस पर पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए. जिले की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – UP NEWS : लापता हुए तीन साल के बच्चे का तालाब में मिला शव
रविवार शाम डॉग स्क्वायड के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने आरपीएफ और जीआरपी के साथ स्टेशन पर संदिग्ध लोगों, सामान और वाहनों की चेकिंग की. एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा और सीओ वैभव पांडेय के अलावा रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) कमांडर नरेंद्र कुमार और जीआरपी प्रभारी नीरज त्यागी मौजूद रहे.