बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के एक जंगल में एक बाघ ने 57 वर्षीय किसान पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उनके मुताबिक घटना बुधवार शाम कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य के भरतपुर गांव के पास हुई.

पीड़ित घनश्याम राजभर घास काट रहे थे, तभी बाघ ने उन पर हमला कर दिया. संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) आकाशदीप बधावन ने कहा कि आसपास काम करने वाले ग्रामीणों ने शोर मचाया, जिसके बाद बाघ जंगल में भाग गया. घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. डीएफओ ने कहा कि मानव-वन्यजीव संघर्ष के कारण मृत्यु के मामलों में 5 लाख रुपए की वित्तीय सहायता का प्रावधान है.

इसे भी पढ़ें – आजम खान ने खुद को बताया अपराधी, कहा- हमसे बड़ा क्रिमिनल कौन?

उन्होंने कहा, हालांकि, जंगल के प्रतिबंधित कोर क्षेत्र में घास काटना प्रथम दृष्टया अपराध है. उन्होंने कहा कि इस मामले में मुआवजे पर फैसला वन विभाग के नियमानुसार लिया जाएगा. इस बीच, विश्व वन्यजीव कोष (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) की टीमों का गठन किया गया है और दो प्रशिक्षित हाथी इलाके की तलाशी में लगे हुए हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक