लखनऊ. सिराथू विधायक पल्लवी पटेल की ओर से लगाए गए आरोप को लेकर योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सोशल मीडिया X पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि मीडिया पर मेरी राजनीतिक हत्या करने के लिए साजिश के तहत तथ्यहीन और अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं और मेरे इस कार्यकाल में प्राविधिक शिक्षा विभाग में वंचित वर्ग से आने वाले कर्मियों के हितों की रक्षा के बारे में पूरे उत्तर प्रदेश को पता है. इसके साथ ही आशीष पटेल का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने प्राविधिक शिक्षा विभाग में गड़बड़ियों को लेकर इस्तीफे की धमकी दी है.
मंत्री आशीष पटेल ने लिखा, “सांच को आंच क्या! माननीय मुख्यमंत्री जी अगर आवश्यक समझें तो आरोपों की सीबीआई से जांच करा लें. मैं तो यहां तक कहता हूँ कि दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए लगे हाथ बतौर मंत्री अब तक मेरे द्वारा लिए गए एक-एक निर्णय की भी सीबीआई से जांच करा लें.”
इसके साथ ही उन्होंने लिखा- “सबको पता है कि इसके पीछे कौन है. आगे और भी ऐसे आरोप लगेंगे, ऐसे मिथ्या आरोपों से डरने वाले कोई और होंगे. अपना दल (एस) वंचितों के हक़ की लड़ाई से पीछे नहीं हटने वाला. एक बात और, सामाजिक न्याय की जंग के लिए अपना दल मा० प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के सानिध्य में 2014 में NDA का अंग बना था. मा० प्रधानमंत्री जी का जिस दिन आदेश होगा बिना एक सेकेंड देरी के मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दूंगा.”
कैबिनेट मंत्री ने इस्तीफे की दी धमकी
यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने एक बयान में प्राविधिक शिक्षा विभाग में गड़बड़ियों को लेकर इस्तीफे की धमकी दी है. यह मामला डिप्लोमा सेक्टर में विभागाध्यक्ष के पदों पर पदोन्नति से जुड़ा है, जहां गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
आशीष पटेल ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में इन अनियमितताओं पर नाराजगी जताते हुए स्पष्ट किया कि यदि मुद्दों का समाधान नहीं किया गया, तो वे अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं.
सिराथू विधायक पल्लवी पटेल का बयान
योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल की प्रतिक्रिया के बाद फिर से सिराथू विधायक पल्लवी पटेल का बयान सामने आया है. जहां उन्होंने कहा- “विभागाध्यक्ष के पदों पर प्रमोशन में लगे गड़बड़ी के आरोप के बाद मंत्री आशीष पटेल विलाप कर रहे हैं. मेरे आरोप, मेरे सवाल और इन सबका सामाधान मुझे सीएम योगी आदित्यनाथ से चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि आशीष पटेल उनकी सरकार और उस विभाग में हैं जिसमें नियम और तरीके से 250 लोगों को पदोन्नति दी गई है. जो शत प्रतिशत गलत है और मैं इस मुद्दे को सदन में उठाने का काम करुंगी.”
पल्लवी ने शिक्षा विभाग में नियुक्ति पर उठाए थे सवाल
बात करें तो इससे पहले विधायक पल्लवी पटेल ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्ष के पदों पर हुई नियुक्तियों को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे, उन्होंने दावा किया था कि पुरानी नियमावली के आधार पर भर्ती करके घोटाला किया गया है. दरअसल भर्ती 2017 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से उत्तर प्रदेश चयन सेवा आयोग के तहत होती है. लेकिन अभ्यर्थियों के हक मारकर पदोन्नति के आधार पर पद भर दिए गए हैं. इसके साथ ही विधायक पल्लवी पटेल ने सरकार पर हर व्यक्ति से 25-25 लाख रुपए लेने का भी आरोप लगाया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें