गोरखपुर. रामगढ़ताल में भी मुंबई और गोवा की तर्ज पर अब जल्द ही पर्यटक क्रूज की सैर कर सकेंगे. जीडीए बोर्ड बैठक में क्रूज चलाने पर सहमति बन गई है. प्राधिकरण रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल के जरिए इसका संचालन करने की इच्छुक फर्म से आवेदन मांगेगा.

बता दें कि होटल रेडिसन ब्लू की तरफ से रामगढ़ताल में क्रूज चलाने का पहले ही प्रस्ताव दिया गया था. बोर्ड बैठक में इसकी जानकारी रखी गई तो तय हुआ कि और भी फर्म को आमंत्रित किया जाए. जिसका प्रस्ताव सबसे ठीक हो उसे अनुमति दी जाए. ताल में अभी पर्यटकों के लिए स्पीड बोटिंग की ही सुविधा है. जीडीए की तरफ से दो फर्म इसका संचालन कर रही हैं. तो पर्यटन विभाग भी एक फर्म के जरिए बोटिंग का संचालन कर रहा है. क्रूज शुरू हो जाने से यहां और भी पर्यटक आकर्षित होंगे.

 

 

इसे भी पढ़ें – जंगलों से घिरे इस गांव में 450 मगरमच्छ के साथ रहते हैं लोग, देश-विदेश से देखने आते हैं पर्यटक

अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त दो फ्लोर के इस क्रूज में पर्यटक सैर करते हुए जायके का भी आनंद ले सकेंगे. उधर, कोरोना काल में बोटिंग बंद होने की वजह से फर्मों ने जीडीए से किराए में छूट देने का अनुरोध किया है. इस पर भी बोर्ड बैठक में चर्चा हुई. तय हुआ कि फाइनेंस ऑफिसर यह आकलन कर ले कि कितनी छूट दी जा सकती है और इसकी रकम कितनी होगी. माना जा रहा है कि इन फर्मों को जल्द ही किराए में छूट मिल सकती है.

Read more – Draft Guidelines Prepared Against Fake Vaccination Drive: BMC tells Bombay HC