
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के झांसी-ललितपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे करीब 30 लोग घायल हो गए। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और घायलों को अस्पताल रेफर किया।
एमपी के रहने वाले है सभी घायल
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार सभी लोग मध्यप्रदेश के दतिया जिले के उनाव क्षेत्र के निवासी हैं। सभी ग्रामीण शिवपुरी के करीला माता मंदिर गए थे और रंग पंचमी मेले में शामिल होकर दतिया लौट रहे थे। इसी दौरान बीएचईएल के पास हाईवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हो गई। ड्राइवर कुछ कर पाता उससे पहली ही ट्रैक्टर पलट गई। जिससे उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए।
READ MORE : ‘ब्रेस्ट पकड़ना, पाजामे का नाड़ा तोड़ना, रेप का प्रयास नहीं’- इलाहाबाद हाईकोर्ट
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां, उनका जारी है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें