प्रेम कौशिक, मथुरा. यमुना एक्सप्रेसवे पर उस समय एक बड़ा हादसा होने से बच गया, जब थाना महावन क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 118 और 117 के बीच डबल डेकर बस पहिया निकल जाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में करीब डेढ़ सौ सवारियां बैठी हुई थी, जिसमें कई लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि बस मजदूरों को लेकर दरभंगा से दिल्ली की ओर जा रही थी. तभी बस का पहिया निकलने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और एक्सप्रेस वे पर पलट गई. घटना की जानकारी लगते ही आनन-फानन में मौके पर पुलिसकर्मी और एक्सप्रेसवे के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें – कैमिकल फैक्ट्री में हादसा, एक की मौत, दो गंभीर, CM ने लिया संज्ञान

घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी देहात श्रीशचंद्र ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस पलटने के कारण यह हादसा हुआ है. करीब 25 लोग घायल हुए हैं.

Read more – India reports 53,256 Corona cases ; Delta Plus a “Variant of Concern”