लखनऊ। राजधानी के चिनहट इलाके के इंडियन ओवरसीज बैंक में हुई लूट की घटना के दोनों आरोपी अलग-अलग पुलिस एनकाउंटर में मारे गए। एक आरोपी का एनकाउंटर गाजीपुर पुलिस ने किया। वहीं दूसरा आरोपी लखनऊ पुलिस के एनकाउंटर में मारा गया। राजधानी के किसान पथ के पास हुई मुठभेड़ में 26 वर्षीय आरोपी सोबिंद कुमार मारा गया। जबकि गहमर पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए सनी दयाल नाम के आरोपी को मार गिराया।

READ MORE : Mahakumbh 2025: अभेद किले में तब्दील हुआ महाकुंभ, नदी में नाव तो आसमान में ड्रोन से पहरेदारी

डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि गहमर थाना पुलिस और गाजीपुर जिले की स्वाट निगरानी टीम ने मुठभेड़ में इनामी अपराधी दयाल को मार गिराया। इस दौरान उसके कब्जे से एक बंदूक और 35 हजार कैश बरामद किया गया। आरोपी को पुलिस कर्मियों ने शांति पूर्वक पड़कने का प्रयास किया लेकिन उसने पुलिस कर्मियों पर ही गोली चला दी और जवाबी कार्रवाई में उसकी मौत हो गई।

READ MORE : फिल्मी स्टाइल में गुंडागर्दी ! बदमाशों को पुलिस का भी डर नहीं, बाइक सवार को जानवरों की तरह पीटा, VIDEO वायरल

इधर, अपर पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश ने बताया कि देर रात 12 बजे के आस-पास जलसेतु चौकी के पास पुलिस आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान उन्होंने एक कार को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस कर्मियों पर गोलियां बरसाई। जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी और वह गंभीर रुप से घायल हो गया। वहीं दूसरा मौके से फरार हो गया। घायल आरोपी को लोहिया अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।