अंकित मिश्रा, बाराबंकी. सावन के सोमवार को शिवलिंग पर जलाभिषेक करने लोधेश्वर महादेवा आए दो श्रद्धालुओं की अभरण्य में डूबकर मौत हो गई. मौत होने के बाद जलाभिषेक करने आए साथ के लोगों में डूबने की जब सूचना हुई तो उनमें कोहराम मच गया.
इस बीच सूचना स्थानीय महादेवा पुलिस चौकी को मिली तो अभरण्य पर भारी पुलिस बल पहुंचा. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित मॉर्चरी भेजा है. वहीं डूबने की जानकारी होने के बाद परिजनों में भी मातम पसर गया. बताते चलें कि इस समय सावन का पावन महीना चल रहा है. इस महीने में भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक करके उनकी पूजा अर्चना करते हैं.
इसे भी पढ़ें – दर्शन करने जा रहे थे मंदिर, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक में भिडंत, आधा दर्जन लोगों की मौत, कई घायल
इसी क्रम सोमवार को शिवलिंग पर जलाभिषेक करने शिवभक्त तहसील रामनगर के लोधेश्वर महादेवा मंदिर के शिवलिंग पर जलाभिषेक करने आए दो श्रद्धालु स्नान करते समय डूब गए और डूबने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई. जिसमें एक श्रद्धालु की पहचान जिले के ही फतेहपुर थानाक्षेत्र के एक ग्राम का निवासी के रूप में हुई है. वहीं दूसरे डूबे श्रद्धालु की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. एक श्रद्धालु ने बताया कि ये मेरे सामने ही डूब रहा था, लेकिन मैं उसे बचा नहीं पाया.
Read more – India Records 40,134 cases; Tamil Nadu Issues new Travel Guidelines
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक