अनूप मिश्रा, बहराइच। जिले के तहसील कैसरगंज क्षेत्र में सोमवार की शाम लगभग 4 बजे आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, राजस्व ग्राम मुहम्मदपुर खुर्द, परगना हिसामपुर निवासी पेशकार (40) व भल्लर (48) अचानक हुए आकाशीय बिजली के आघात की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
हर संभव सहायता का आश्वासन दिया
घटना की सूचना मिलते ही थाना जरवल रोड पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों के परिजनों से मिलने पहुँचे उप जिलाधिकारी कैसरगंज अखिलेश सिंह ने परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
READ MORE: बेर्रा बना काल: तालाब में डूबने से किशोर की मौत,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को अनुमन्य आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।ग्रामीणों ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें