बाराबंकी. जैदपुर पुलिस ने इस समय मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चला रखा है. जैदपुर के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी थानाक्षेत्र के चंदौली नहर पुलिया पर चेकिंग लगा रखे थे. उसी बीच दो शातिर तस्कर आते दिखाई पड़े तो उन्हें पुलिस ने रोक लिया और उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से कुल 300 ग्राम अवैध मारफीन बरामद हुई. उसके बाद दोनों तस्करों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की कार्रवाई की है.

पुलिस के अनुसार प्रभारी निरीक्षक अपने हमराही बल के साथ चंदौली नहर पुलिया पर चेकिंग लगाए हुए थे. इस बीच दो सख्स आते दिखाई दिए, तो उन्हें शक के आधार पर रोककर तलाशी ली. उनके कब्जे से पुलिस ने अवैध मारफीन बरामद करके मुकदमा दर्ज करके जेल रवाना कर रही है. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनो ही तस्कर रायबरेली जिले के अलग-अलग गांवो के रहने वाले हैं. जिनमें रामदास पासी पुत्र संकटा प्रसाद निवासी जगन्नाथपुर मजरे सूरजपुर थाना शिवगढ़ रायबरेली व उदय राज पासी पुत्र राम प्यारे निवासी देहली थाना शिवगढ़ रायबरेली के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ें – खेत की रखवाली करने गए दलित किसान की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर की निर्मम हत्या

पुलिस ने यह भी बताया कि ये लोग जैदपुर के टिकरा से मारफीन खरीद कर पुड़िया बनाकर अपने जिले में पुड़िया बनाकर बेचते थे. आज ये लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

Read more – SC Formulates National Task Force to Ensure Appropriate COVID Relief Distributions