उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इस भीषण हादसे में थाईलैंड के दो नागरिकों की मौके पर मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
टायर फटने से कार अनियंत्रित हो गई
यह पूरा मामला जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र का है। जहां, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अयोध्या की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार का टायर अचानक फट गया। टायर फटने से कार अनियंत्रित हो गई और उसने सड़क किनारे खड़े दो पर्यटकों को रौंद दिया।
READ MORE: पकड़ा गया दरिंदा! गैंगरेप आरोपी मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार, 25 हजार का रखा गया था इनाम
टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान थाईलैंड निवासी सकूलसक (50) और अनन (57) के रूप में हुई है। हादसे में पर्यटकों को ले जा रहा कार चालक प्रकाश भी घायल हो गया। उसे बांगरमऊ अस्पताल से रेफर कर दिया गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

