हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में दोनों ट्रक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

दोनों ट्रक चालकों की मौके पर मौत

यह पूरा मामला जिले के सासनी के आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे का है। जहां पराग डेयरी के पास तेज रफ्तार दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रक चालकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

READ MORE: कहां गईं दलितों की मसीहा? दलित युवक की हत्या को लेकर मायावती की चुप्पी पर उठे सवाल, सोशल मीडिया पर फूटा समाज का गुस्सा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक ट्रक ड्राइवर की पहचान यासीन निवासी सादाबाद के रूप में हुई है। जबकि दूसरे ट्रक चालक अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।