मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में CBI ने यूको बैंक की सीनियर मैनेजर गरिमा सिंह चौहान को 2 लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़ा। फ्लोर मिल कारोबारी कृष्ण मुरारी शर्मा का 1 करोड़ रुपए का लोन सेंशन हुआ था। इसके बदले 4% यानि 4 लाख रुपए घूस मांगी जा रही थी। सीबीआई टीम ने सीनियर मैनेजर और कथित दलाल को अरेस्ट कर लिया है।

मैनेजर ने 4 लाख रुपए रिश्वत मांगी

यह पूरा मामला जिले के हाईवे थाना क्षेत्र का है। जहां, कारोबारी कृष्ण मुरारी शर्मा ने होली गेट स्थित यूको बैंक से अपनी फर्म के नाम एक करोड़ रुपए का लोन कराया था। कारोबारी ने बताया कि लोन के 90 लाख रूपए तो मिल गए लेकिन 10 लाख नहीं मिले। बाकि बचे पैसों के लिए बैंक मैनेजर गरिमा सिंह ने 4 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद मैंने CBI के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई।

READ MORE: बरेली धर्मांतरण मामला: कोर्ट ने गुमशुदा आरोपी को हर हाल में पेश करने का दिया आदेश, पुलिस अधीक्षक को लेकर कही ये बात

कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि सीबीआई ने मुझे मथुरा के मुख्य डाकघर के पास बुलाया। फिर रिश्वत मांगने वाली यूको बैंक मैनेजर के खिलाफ योजना बनाई। उसके बाद मेरे बेटे सोनू को एक रिकॉर्डर देकर बैंक मैनेजर के पास भेजा। दोनों के बीच की सारी बातचीत रिकॉर्ड हो गई। इसके बाद सीबीआई ने 2 लाख रूपए पहली किश्त के रूप में मैनेजर गरिमा सिंह चौहान को देने की बात कही। इसके बाद गरिमा ने मसानी रोड स्थित एक होटल के पास बुलाया। जैसे ही हमने पैसे दिए सीबीआई की टीम ने रगे हाथ पकड़ लिया।