लखनऊ. मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती गुरुवार को राजधानी लखनऊ के SGPGI पहुंचकर पूर्व सीएम कल्याण सिंह का हालचाल जाना. उन्होंने कल्याण सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी ली और परिजनों से बात की.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत नाजुक है. उनका लखनऊ के एसजीपीजीआई में इलाज चल रहा है. डॉक्टर चौबीसों घंटे निगरानी कर रहे हैं. बीजेपी नेत्री उमा भारती ने कहा, “मैं कल्याण सिंह को देखने आई थी, जिन्हें मैं बाबूजी कहती हूं. वह एकमात्र ऐसे नेता हैं, जिनकी धमक कभी कम नहीं हुई. मुझे देखकर यह लगा कि वह अभी भी हमारे बीच में लंबे समय तक रहने वाले हैं.

इस दौरान उमा भारती ने सियासत से जुड़े कई सवालों के भी जवाब दिए. उन्होंने कांग्रेस पर हमला किया और कहा कि कांग्रेस सदन नहीं चलने दे रही है. मैं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को चुनौती देती हूं कि वो हमारा और भाजपा का रास्ता सड़क पर रोक कर देखें. भीड़ में रोक कर देखें. वह जनता के बीच में रोक कर देखें. उन्हें पता चल जाएगा कि उनकी हैसियत क्या है?