लखनऊ. उत्तर प्रदेश में राजनीतिक घटनाक्रम तेज हो गया है. संघ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले मंगलवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे. संघ सरकार्यवाह यहां कई बैठकें करेंगे. होसबोले जियामऊ विश्व संवाद केंद्र में बैठक करेंगे. मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच संघ नेता का दौरा काफी अहम माना जा रहा है.

उत्तर प्रदेश में कई मंत्रियों का निधन कोरोना के कारण हो गया है. कुछ मंत्रियों ने कोरोना के पहली लहर में ही दम तोड़ दिया था. ऐसे में उनकी जगह नए मंत्रियों को शामिल करने की बात चल रही थी. इसी बीच कोरोना की दूसरी लहर आ गई इस कारण मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा खत्म हो गई. वहीं दूसरी लगह में भी कुछ मंत्रियों का निधन हो गया है. एक बार फिर से कैबिनेट विस्तार की बातें होने लगी हैं. रविवार को संघ के साथ हुई बैठक के बाद यूपी में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है.

इसे भी पढ़ें – ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण समारोह, जुलुस और सभा पर पूरी तरह प्रतिबंध

जब से आईएएस एके शर्मा को यूपी में एमएलसी बनाया गया है तभी से इस बात की भी चर्चा हो रही है कि उन्हें भी योगी कैबिनेट में जगह मिल सकती है. इस  कोरोना काल में जिस तरह से एके शर्मा पूर्वांचल में सक्रिय रहे उससे भी उनके मंत्री बनने के कयास लगाए जाने लगे.

Read more – Reluctant to Get Vaccinated; Villagers Jump into River in UP’s Barabanki