झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, अज्ञात वाहन ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मामा-भांजे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
मामा-भांजा की तड़प-तड़पकर मौत
यह पूरा मामला जिले के सीपरी थाना क्षेत्र का है। जहां, कार में सवार होकर मामा-भांजा कहीं जा रहे थे। इस दौरान उनकी गाड़ी जैसे ही भोजला ब्रिज के पास पहुंची। अज्ञात वाहन ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार मामा-भांजा की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
READ MORE : एक घर से निकला दो जनाजा : बेटे का शव देख मां को आया हार्ट अटैक, पलभर में उजड़ गया परिवार का सुख चैन
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों मृतक मामा-भांजा दतिया के रहने वाले थे। दोनों के मरने के बाद कुछ लोगों ने उनके चेन और अंगूठी उतार लिए। फिलहाल, पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें