उन्नाव. जिले से हैवानियत का एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवक ने अवैध संबंध के शक में फावड़े से हमला कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या करने के बाद पुलिस को फोन लगाया और पत्नी के कत्ल की जानकारी दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- ‘अगर तुम्हारी मां ने दूध पिलाया है तो…’,बृजभूषण शरण सिंह को सपा नेता रमाकांत दुबे का खुला चैलेंज, बताया दबदबा वाले ‘दलाल’

बता दें कि पूरा मामला अचलगंज थाना क्षेत्र के त्रिभुवनपुर गांव का है. जहां रहने वाला होरीलाल अपनी बीवी के चरित्र पर शक करता था. आए दिन दोनों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा हुआ करता था. घटना वाले दिन बहला-फुसलाकर अपने साथ खेत ले गया. जहां दोनों के बीच बहस हुई. इस दौरान होरीलाल की बीवी ने कहा था कि जिस दिन रंगेहाथ पकड़ लोगे उस दिन कुछ बोलना. इस बात को सुनते ही हीरोलाल का पारा हाई हो गया और उसने पास में रखे फावड़े से बीवी पर कई बार हमला किया.

इसे भी पढ़ें- ‘साहब! पति दोस्तों के साथ करवाता है SEX’…थाने पहुंचकर महिला ने पति पर लगाए गंभीर आरोप, मामला जानकार खौल उठेगा खून

हमले में हीरोलाल की बीवी शांति देवी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हत्या करने के बाद हीरोलाल अपने गांव वापस आया और पुलिस को फोन कर पत्नी के कत्ल करने की बात कही. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो शांति देवी की लाश खून से लथपथ मिली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना के बाद मृतका के परिजन थाने पहुंचे और कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.