उन्नाव. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. बीती देर रात तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 2 श्रमिकों को ठोकर मार दी. हादसे में दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- लगता है यमराज छुट्टी पर थे..! पतंग लूटने के दौड़ा 14 साल का बच्चा, तभी आ गई ट्रेन और फिर जो हुआ… देखें VIDEO
बता दें कि घटना हरदोई-उन्नाव मार्ग पर रऊकरना गांव के पास उस वक्त घटी, जब 2 श्रमिक ईंट भट्ठे से मजदूरी कर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने दोनों को ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि दोनों दूर जा गिरे. घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए. हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- जेल जाएंगी नेहा राठौर? पहगाम आंतकी हमले को लेकर टिप्पणी करना पड़ा भारी, कानूनी पचड़े में फंसी लोक गायिका
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. डॉक्टरों ने जांच कर एक श्रमिक को मृत घोषित कर दिया. दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतकों की पहचान नितीश कुमार (18) और मोहित (22) के रूप में हुई है. पुलिस फरार कार चालक की तलाश में जुट गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


