लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने शनिवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित कर दिया. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के 56 लाख के अधिक विद्यार्थियों के परिणाम की घोषणा की. प्रदेश के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज का विद्यार्थी देश का भविष्य है और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं.
बता दें कि हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 29,96,031 परीक्षार्थियों में से 29,82, 055 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा में 16 लाख 76 हजार 916 छात्रों में से 16 लाख 68 हजार 868 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. परिणाम माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. हालांकि, मेरिट नहीं जारी की गई है. ऐसे विद्यार्थी जो कि अपने अंकों में सुधार चाहते हैं उन्हें परीक्षा में शामिल किया जाएगा पर उनसे शुल्क नहीं लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – जयंती विशेष : प्रेमचंद ने समाज की बुराइयों को अपने उपन्यासों और कहानियों में उकेरा, आज भी प्रासंगिक है उनकी रचनाएं
बता दें कि इस बार कोरोना महामारी के कारण हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकी हैं. विद्यालयों के साथ मिलकर परिणाम जारी किया गया है. 10वीं और 12वीं के नतीजे छात्र बोर्ड की वेबसाईट पर देख सकते हैं.
Read more – WHO Urges Action to Suppress COVID-19 Before Deadlier Variants Emerge
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक