लखनऊ. सपा के प्रचार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आया कि उनकी प्रचार गाड़ी में गलती से भाजपा के प्रचार का गाना चल गया. वीडियो में समाजवादी पार्टी की प्रचार गाड़ी में ‘योगी आएंगे’ गाना चल रहा था.

औरैया में सपा का प्रचार वाहन जैसे ही रफ्तार पकड़ने लगा तो ‘आएंगे तो योगी जी’ गाने बजने लगे. इसका वीडियो वायरल होने के बाद सपा में हडकंप मच गया. गाड़ी में लगे स्पीकर से योगी का गुणगान होने लगा. फिलहाल यह वीडियो में सुनाई देने वाले गाना किसी भूल का खामियाजा है या किसी शरारती तत्व की करतूत यह पुष्टि नहीं हो पाई है.

इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट कर BJP पर साधा निशाना, कहा- बेरोजगार 22 में भाजपा को कर देंगे बेरोजगार

सपा नेता नवल किशोर ने अज्ञात शरारती लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. नवल किशोर ने कहा कि सपा प्रचार माध्यम के लिए गांव-गांव में रथ चल रहा था. रथ पर जो डीजे चला रहा था उस लड़के को धमकाते हैं. इसके बाद भाजपा का गाना लगाकर वीडियो शूट करता है. ऐसे षड्यंत्रकारियों के खिलाफ शिकायत की गई है.