लखनऊ. विधानसभा चुनाव 2022 में छोटे दलों के गठबंधन कर मैदान में उतरी प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को ट्वीट कर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि सपा-गठबंधन सरकार में पुलिस-कल्याण की सूरत बदलेगी.

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘सपा-गठबंधन सरकार में पुलिस-कल्याण की सूरत बदलेगी. पुरानी पेंशन बहाली, मोटरसाइकिल व मोबाइल रिचार्ज भत्ता मिलेगा, सप्ताह में 1 दिन अवकाश, वर्दी व पौष्टिक आहार भत्ता बढ़ेगा, मकान किराया भत्ते की समीक्षा, खाली पड़े पदों पर प्रमोशन और गृह जनपद के नजदीकी मंडल में अनुकंपा पर नियुक्ति की जाएगी.’

वहीं एक और ट्वीट में सपा प्रमुख ने लिखा है कि ‘शाहजहाँपुर में सपा-गठबंधन के लिए अभूतपूर्व बहुरंगी जनसमर्थन देखकर एकरंगी सोचवाले बड़े-बड़े शाहों का पसीना छूट गया है. यहां की सभी छह सीटों पर शाहजहाँपुर के लोग स्टेडियम के पार जानेवाला ‘सुपर सिक्सर’ मारने जा रहे हैं, भाजपा गेंद ढूँढती रह जाएगी! शाहजहाँपुरवालों को अग्रिम शुक्रिया!’