लखनऊ. कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की नई सूची जारी की है. पार्टी ने गुरुवार को 41 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की. कांग्रेस ने हाजी अखलाक को कैराना से टिकट दिया है. इस सूची में 16 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं.

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने पिछले 13  जनवरी को अपने 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. इन उम्मदीवारों में 50 महिला प्रत्याशी हैं. उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि 125 उम्मीदवारों में 40 प्रतिशत महिलाएं और 40 फीसदी युवा हैं. कांग्रेस ने सहारनपुर नगर से सुखविंदर कौर, थाना भवन से सत्य श्याम सैनी, शामली मो. आयूब जंग, बुढाना से देवेंद्र कश्यप, चरथावल से डॉक्टर यासमीन राणा को टिकट दिया है.

इसे भी पढ़ें – विधायक अदिति सिंह ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा पत्र, कही ये बात…

बता दें कि यूपी में विधानसभा की 403 सीटों के लिए चुनाव सात चरणों में होंगे. कांग्रेस इस बार अकेले चुनाव लड़ रही है. 2017 के विधानसभा चुनाव में उसका गठबंधन समाजवादी पार्टी के साथ था. यूपी में इस बार मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच माना जा रहा है.