लखनऊ. पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य जिन्होंने पिछले दिनों बीजेपी छोड़ी थी वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. उनके साथ धर्म सिंह सौनी और 6 विधायकों ने भी सपा का दामन थामा हैं. इस दौरान सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम मौजूद रहे.

इस अवसर पर मौर्य ने कहा कि बीजेपी ने केशव मौर्य और स्वामी मौर्य का नाम उछाल कर सरकार बनाई थी. चर्चा थी कि सीएम होंगे केशव या स्वामी पर हुआ क्या. पहले गाजीपुर से स्काईलैंप उतारने की कोशिश की गई. फिर स्काईलैंप आते-आते बीच में ही ब्लास्ट हो गया. दूसरा स्काईलैंप गोरखपुर से लाकर पिछड़े की आंखों में धूल झोंकी गई.

इसे भी पढ़ें – चंद्रशेखर आजाद पहुंचे सपा कार्यालय, अखिलेश यादव से हुई गठबंधन को लेकर चर्चा

ये हुए सपा में शामिल

स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी, बिल्हौर विधायक भगवती प्रसाद, बिधूना विधायक विनय शाक्य, तिलहर विधायक रौशन लाल वर्मा, ब्रजेश कुमार प्रजापति, तिंदवारी, चौधरी अमर सिंह, शोहरतगढ़, नीरज मौर्या पूर्व विधायक, हरपाल सैनी, बलराम सैनी, धनपत राम मौर्य पूर्व राज्य मंत्री, पदम् सिंह, पूर्व विधायक अयोध्या प्रसाद पाल, बलराम मौर्य शामिल, महेंद्र मौर्य, किसान नेता हरपाल सिंह और हाथरस के वीरेंद्र सिंह कुशवाहा सपा में शामिल हुए.