लखनऊ. उत्तर प्रदेश में भाजपा में उथल-पुथल मची हुई है. इस बीच सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा को भी भाजपा से इस्तीफे की अटकले लगाई जा रही है. इस पर वर्मा ने कहा कि मैं कहीं नहीं जा रहा हूं.
सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि मेरा तन-मन हिंदू है. मेरा कण-कण हिंदू है और मैं आस्था से जुड़ा हुआ हूं. भारत की भूमि की एक-एक कण को प्रणाम करता हूं. मैं शुरू से ही संघ में रहा. संघ की योजना से ही मैं भाजपा में आया हूं. भाजपा में था, भाजपा में हूं और भाजपा में ही रहूंगा.
इसे भी पढ़ें – UP ELECTION : इस्तीफे के बाद धर्म सिंह सैनी सपा में शामिल, अखिलेश यादव ने कही ये बात…
बता दें कि केबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के इस्तीफे की अटकले लगाई जा रही थी. इस खबर का मंत्री वर्मा ने खंडन किया है. उन्होंने कहा कि मैं भाजपा छोड़ने वाला नहीं हूं.