महराजगंज. ‘रोड और नाली नहीं तो वोट नहीं, सांसद और विधायक वोट मांगकर हमें शर्मिंदा न करें’ यह बोर्ड सड़क की दुर्दशा से परेशान लोगों ने लगाया है. महराजगंज के पुरंदरपुर क्षेत्र की दर्जनों सड़कें तो बन रही हैं, लेकिन गोरखपुर-सोनौली हाइवे पर रानीपुर चौराहे से समरधीरा, मंगरहिया व बागापार होते हुए महराजगंज को जोड़ने वाली सड़क बहुत खराब है.

बता दें कि सोनौली से महराजगंज मुख्यालय पहुंचने वालों को इस रोड से 15 किमी की बचत होती है और यह सड़क तीन विधानसभाओं को जोड़ती है. इसके बाद भी इस सड़क की सुधि न लिए जाने से लोगों ने समरधीरा चौराहे पर रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर टांग दिया है. कुछ महीने पहले इस सड़क का मुद्दा गरमाया था. सड़क पर काम शुरू हुआ, लेकिन कुछ दिनों बाद काम बंद हो गया.

इसे भी पढ़ें – मोदी के ‘यूपी प्लस योगी बहुत है अपयोगी’ के नारे पर अखिलेश ने कसा तंज, कहा- उपयोगी नहीं अनुपयोगी

इसके बाद से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. लोगों का कहना है कि विधानसभा चुनाव से पहले रानीपुर से महराजगंज की तक की सड़क का चौड़ीकरण कराकर चौराहों पर नालियां नहीं बनीं तो लोग मतदान का बहिष्कार करेंगे. इसको लेकर लोगों ने समरधीरा चौराहे पर बैनर भी टांगकर अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.