उन्नाव. उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से जोर लगा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उन्नाव में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर 3 बजे उन्नाव पहुंचेंगे. यहां बीजेपी प्रत्याशी अनिल सिंह के समर्थन में मोदी वोट मांगेंगे.
बता दें कि आज तक पुरवा में बीजेपी अपना खाता नहीं खोल सकी है. असोहा ब्लॉक के चन्दनखेड़ा गांव में पीएम मोदी की जनसभा होगी. उन्नाव में चौथे चरण में मतदान होना है. यह चौथा चरण 23 फरवरी को है. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की जनसभाएं चल रही हैं. आज उन्नाव में जहां एक ओर पीएम मोदी तो वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादव और सतीश चंद्र मिश्रा अपने प्रत्याशियों के लिए जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
इसे भी पढ़ें – यूपी चुनाव : BJP सरकार का मतलब बहन-बेटियों की सुरक्षा – प्रधानमंत्री मोदी
उन्नाव में 23 फरवरी को चौथे चरण का मतदान होने के कारण 21 फरवरी को यहां चुनाव प्रचार थम जाएगा. वहीं, आज 20 फरवरी को भाजपा प्रत्याशियों के लिए पुरवा विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्रत्याशियों के लिए जनसभा करेंगे, वहीं भगवंत नगर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने प्रत्याशी के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे.