सीतापुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सीतापुर पहुंचे. यहां उन्होंने रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मैं आप सभी का आभारी हूं. सीतापुर में जनसागर देख रहा हूं. अगले पांच चरणों में भाजपा का परचम लहराएंगे. आपको बीजेपी को रिकॉर्ड मतों से जीताना है. सीतापुर ऋषियों-मुनियों की तपोस्थली है. यूपी में फिर भाजप का परचम लहराएगा. जनता को अपना ही रिकॉर्ड तोड़ना है. यूपी में बीजेपी मतलब माफिया पर कंट्रोल है. यूपी में त्योहार मनाने की पूरी आजादी है. बीजेपी सरकार का मतलब बहन-बेटियों की सुरक्षा है. गरीबों के लिए भाजपा सरकार काम कर रही है.

मोदी ने कहा, ‘संत रविदास चाहते थे कि एक ऐसा राज हो, जिसमें सभी को अन्न मिले. हर कोई समरस होकर रहे. इसी सोच के साथ यूपी के करोड़ों लोगों को करीब करीब दो साल से मुफ्त राशन दिया जा रहा है. दशकों से संत रविदास जी के भक्त हर सरकार से इसकी मांग करते थे, लेकिन चुनाव आता था, लोग फोटो खिंचाकर निकल जाते थे. भाजपा सरकार वहां, संत रविदास जन्म स्थली विकास परियोजना पर भी तेजी से काम कर रही है.

उन्होंने कहा, ‘गरीब का राशन जो पहले माफिया लूट लेता था, उसका एक-एक दाना आज गरीब के घर पहुंच रहा है. इस पूरे कोरोना काल में मैं एक बात पर केंद्रित रहा कि किसी गरीब के घर में ऐसा दिन नहीं आना चाहिए गरीब के घर में चूल्हा न जले. भूखे न सोना पड़े इसलिए हम जागते रहे हैं. सरकार 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपए खर्च कर रही है.’