बाराबंकी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बाराबंकी में जनसभा करेंगे. दोपहर 12:40 बजे दरियाबाद विधानसभा के भिटरिया में प्रधानमंत्री की जनसभा होगी. दरियाबाद विधानसभा के प्रत्याशी व वर्तमान विधायक सतीश चंद्र शर्मा के लिए जनसभा करेंगे.

प्रधानमंत्री इस दौरान अवध के मतदाताओं में जनसभा के माध्यम से जोश भरेंगे. पीएम मोदी की बाराबंकी और अयोध्या की 11 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के लिए जनसभा है. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर बाराबंकी हेलीपैड पर पहुंचेंगे. फिर दोपहर 12.40 बजे वे जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे जहां 1 बजकर 20 मिनट तक जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 13.30 बजे पीएम नरेंद्र मोदी बाराबंकी से कौशांबी के लिए रवाना होंगे.

इसे भी पढ़ें – यूपी चुनाव : नरेंद्र मोदी बोले- परिवारवादी लोग जाति के नाम पर फैला रहे जहर

मोदी के दौरे को देखते हुए पूरे जिले में सुरक्षा व्यावस्था कड़ी कर दी गई है. पीएम मोदी की सुरक्षा में छह एसपी, 12 एएसपी, 25 डिप्टी एसपी लगाए गए हैं. साथ ही 50 थानाध्यक्ष, एक हजार आरक्षी, छह कंपनी पीएसी और तीन कंपनी अर्द्धसैनिक बल के जवान भी तैनात किए गए हैं. पीएम की जनसभा में एक लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ आने की संभावना है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त है.