लखनऊ. ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छड़ी आवंटित किया गया है. सुभासपा के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुन राजभर ने कहा कि एक समाचार पत्र में भाजपा के इसारे पर अफ़वाह फैलाया गया कि सुभासपा का सिम्बल छिन लिया गया है, जबकि यह ख़बर ग़लत है. सुभासपा को निर्वाचन द्वारा पत्र सिम्बल आवंटन का प्राप्त हो चुका है.

अरुन राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी नें जब से समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया है. दिल्ली से लखनऊ तक भाजपा की नीद उड़ गई है. सुभासपा का सपा से गठबंधन जनहित के मुद्दों के साथ हुआ है. सुभासपा जातिवार जनगणना, घरेलू बिजली का बिल माफ करने, गरीबों का निःशुल्क इलाज, स्नातकोत्तर तक एक समान अनिवार्य निशुल्क शिक्षा, सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने, जिसकी जितनी संख्या, उसकी उतनी हिस्सेदारी के मुद्दे, महगांई से निजात, संविधान की रक्षा, समाजिक न्याय आदि मुद्दों पर सुभासपा-सपा का गठबंधन हुआ है. उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव के लिए तैयार है.

राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा का छल, कपट और झूठ अब ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाला है. हर साजिस नाकाम होगा. 2022 में सुभासपा मजबूती के साथ सपा के साथ खड़ी है. जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आएगा वैसे-वैसे भाजपा के तरफ़ से अफ़वाहें फैलाई जाएगी, लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता इनके छल और साजिश को समझ चुकी है. अब इनके झांसे में आने वाली नहीं है. आगे से कोई भी समाचार पत्र या टीवी चैनल सुभासपा को लेकर फ़र्ज़ी खबर को फैलाएगे तो पार्टी उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई के लिए बाध्य होगी. सुभासपा वंचितों, पिछड़ो, दलितों, अल्पसंख्यको गरीबो के न्याय के लिये संघर्ष करती है, दुमदारों को भगाने में यही “छड़ी” बहुत काम आएगी. उन्होंने कहा कि 2022 में खदेड़ा होगा, झूठ और नफरत से निजात मिलेगी.