लखनऊ. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की चाबी पर पेंच फंस गया है. चुनाव आयोग ने प्रसपा के चुनाव चिन्ह चाबी को जब्त कर लिया है. शिवपाल सिंह यादव की चाभी को चुनाव आयोग ने हरियाणा जननायक जनता दल को आवंटित किया है.
बता दें कि शिवपाल की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की तरफ से दूसरे चुनाव चिन्ह के लिए आवेदन किया गया है. प्रत्याशियों के चयन से पहले प्रसपा के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. समाजवादी से गठबंधन के बाद चुनाव चिन्ह को लेकर पेंच फंस गया है. चुनाव चिन्ह जारी होने के बाद फिर से तय होगा किस चुनाव चिन्ह पर शिवपाल लड़ेंगे.
इस बीच साइकल के निशान पर शिवपाल के चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि शिवपाल सिंह यादव से उनकी की ‘चाबी’ फिसल गई है. प्रसपा अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव ‘चाबी’ चुनाव चिन्ह पर नहीं लड़ पाएगी. समाजवादी पार्टी से गठबंधन करने वाले शिवपाल सिंह यादव अब उसके चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ पर ही चुनाव लड़ेंगे.